प्रत्येक वर्ष अक्टूबर महीने के पहले सोमवार को विश्व पर्यावास दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1985 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अक्टूबर में प्रथम सोमवार को हर साल विश्व पर्यावास दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
इस साल 07 अक्टूबर, सोमवार को विश्व पर्यावास दिवस मनाया जायेगा। जिसमें पिछले वर्ष 2018 दुनिया भर के कुछ 80 शहरों ने वर्ल्ड हैबिटेट डे को चिह्नित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए थे।इस वर्ष की थीम “फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज को कचरे को धन में बदलने के लिए एक अभिनव उपकरण के रूप में” है
वर्ष 1986 में पहली बार विश्व पर्यावास दिवस का आयोजन किया गया था, जबकि इस दिवस का मूल उद्देश्य “आवास मेरा अधिकार है” था। इस आयोजन का स्थल नैरोबी शहर था। इसके अलावा इस आयोजन के निम्नलिखित उद्देश्य भी रहे-
इस वर्ष विश्व पर्यावास दिवस का मूल उद्देश्य सतत विकास लक्ष्य समावेशी, सुरक्षित, लचीला और स्थायी शहरों को प्राप्त करने के लिए स्थायी अपशिष्ट प्रबंधन के लिए नवीन सीमांत प्रौद्योगिकियों के योगदान को बढ़ावा दे रहा है। वर्ल्ड इकोनॉमिक एंड सोशल सर्वे 2018 के अनुसार, सीमांत प्रौद्योगिकियां लोगों के काम करने और रहने के साथ-साथ सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने और जलवायु परिवर्तन के समाधान के प्रयासों में तेजी लाने के लिए काफी संभावनाएं रखती हैं।इसके अलावा गरीबी को समाप्त करने और उसमें सुधर करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्रवाई के लिए प्रोत्साहित करना है। वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय-“केंद्र में आवास” था।
संयुक्त राष्ट्र पर्यावास मिशन के अंतर्गत विविध तथ्य समाहित होते हैं, जैसे-
अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे :-
हैलो स्टूडेंट हमें उम्मीद है आपको हमारा यह पोस्ट "विश्व पर्यावास दिवस (अक्टूबर माह का प्रथम सोमवार)" जरुर पसंद आया होगा l हम आपके लिए ऐसे ही अच्छे - अच्छे पोस्ट रोज लिखते रहेंगे l अगर आपको वाकई मे हमारा यह पोस्ट जबर्दस्त लगा हो तो अपने दोस्तों शेयर करना ना भूलेl
अपने फेसबुक पर लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाने के लिए Taiyari News पेज जरुर Like करे l
इसे भी पढ़े :
Disclaimer : Taiyari News claim this post, that we made and examined. We giving the effectively content on web. In the event that any way it abuses the law or has any issues then sympathetically mail us : [email protected]